उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग की भर्तियों में अनियमितता समेत अन्य आरोप लगाते हुए प्रतियोगी लगातार आंदोलनरत हैं। आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर आउट हो गया। इसके बाद पीसीएस और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर प्रतियोगियों ने बड़ा आंदोलन चलाया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली।
पीसीएस-जे भर्ती में गड़बड़ी सामने आने के बाद प्रतियोगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के खिलाफ सीधे हमलावर हैं। उन्होंने उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। इसे लेकर अभियान चलाने के साथ राज्यपाल को पत्र भी लिखा है।
आयोग की भर्तियों में अनियमितता समेत अन्य आरोप लगाते हुए प्रतियोगी लगातार आंदोलनरत हैं। आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर आउट हो गया। इसके बाद पीसीएस और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर प्रतियोगियों ने बड़ा आंदोलन चलाया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली।
इस तरह की घटनाओं को लेकर आयोग तथा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर भी प्रतियोगी सवाल उठा रहे हैं। अब पीसीएस-जे भर्ती में न्यायिक जांच आयोग के गठन के बाद उनकी नाराजगी और बढ़ गई है तथा उन्होंने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से आयोग के अध्यक्ष श्रीनेत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से राज्यपाल की ओर से अध्यक्ष की बर्खास्तगी की राष्ट्रपति से सिफारिश का अनुरोध किया गया है।
समिति की ओर से वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में पेपर लीक, अन्य भर्तियों में सामने आईं गड़बड़ियों तथा आंदोलनलों की बाबत भी जिक्र किया गया है। प्रतियोगियों की ओर से इस मांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू किया गया है।
Courtsyamarujala.com