Friday, October 18, 2024
spot_img
HomePrayagrajUPPSC : लिखित परीक्षाओं के साथ सीधी भर्तियाें पर भी संकट, 27...

UPPSC : लिखित परीक्षाओं के साथ सीधी भर्तियाें पर भी संकट, 27 अक्तूबर को प्रस्तावित थी परीक्षा

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोग के कैलेंडर में 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है। परीक्षा समय से हो सकेगी या नहीं, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, आयोग के कैलेंडर में 22 दिसंबर 2024 को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 प्रस्तावित है, लेकिन केंद्र निर्धारण नीति सख्त होने के बाद यह परीक्षा भी कम से कम दो दिन में पूरी हो सकेगी।

परीक्षाओं में पेपर लीक और कॉपियां बदले जाने जैसी घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्तियां प्रभावित हुईं हैं। लिखित परीक्षा के माध्यम से होने वाली भर्तियों के साथ सीधी भर्तियां भी अटक गई हैं और आयोग को भर्तियां टालनी पड़ रही हैं। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोग के कैलेंडर में 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है। परीक्षा समय से हो सकेगी या नहीं, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, आयोग के कैलेंडर में 22 दिसंबर 2024 को समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 प्रस्तावित है, लेकिन केंद्र निर्धारण नीति सख्त होने के बाद यह परीक्षा भी कम से कम दो दिन में पूरी हो सकेगी।

इन परीक्षाओं से पहले आयोग ने सितंबर में नौ प्रकार के 109 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की थी। इसके लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में इन भर्तियों के विज्ञापन संभावित थे लेकिन इनमें से किसी भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया। इन पदों पर सीधी भर्ती होनी है। आयोग ने संभावित विज्ञापनों की पूर्व सूचना भी जारी की थी। यानी आयोग को इन भर्तियों के लिए रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है। यूपीपीएससी सितंबर के दूसरे सप्ताह से जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला था, उनमें उच्च शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद), उत्तर प्रदेश आयुष (होम्यौपैथी) और उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) शामिल हैं।

उच्च शिक्षा विभाग में कुलसचिव के चार पदों, लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद के सात और प्रशासनिक सुधार विभाग में निरीक्षक राजकीय कार्यालय के दो पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने थे। वहीं, उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग में रीडर (उपाचार्य) और प्रोफेसर (आचार्य) के सर्वाधिक 36 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होनी थी। इनमें रीडर (उपाचार्य) (काय चिकित्सा, कौमारभृत्य, रचना शारीर, क्रिया शारीर, द्रव्यगुण, अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, रोग निदान, स्वास्थवृत्त, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, शल्य तंत्र, शालाक्य तंत्र और संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत) के साथ प्रोफेसर (आचार्य) (कौमारभृत्य, रचना शारीर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, शल्य तंत्र, शलाक्य तंत्र और संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत) के पद शामिल हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) में रीडर (उपाचार्य) (अर्गेनन ऑफ मेडिसिन, रिपर्टरी, पैथालॉजी, विधि शास्त्र एवं विष विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, शरीर रचना विज्ञान, शल्य क्रिया विज्ञान, स्त्री एवं प्रसूति रोग और सामुदायिक औषधि) के 32 पदों पर भर्ती होनी थी। उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) में लेक्चरर अरबी के एक पद और प्रोफेसर (निस्वा व कबालत, इल्मुत अतफाल और तशरीहुल बदन) के तीन पदों पर भी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाना था। अभ्यर्थियों को अब तक इन भर्तियों का इंतजार है।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments