Friday, November 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajUPSRTC : नवरात्र पर विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर चलेंगी...

UPSRTC : नवरात्र पर विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर चलेंगी बसें, रोज 195 बसों का होगा संचालन

शारदीय नवरात्र के मौके पर यूपी रोडवेज ने मां विंध्यवासिनी के धाम मिर्जापुर जाने वाले यात्रियों की राह आसन की है। नवरात्र के मौके पर यूपी रोडवेज के जीरोरोड बस स्टेशन से प्रत्येक 30 मिनट पर विंध्याचल के लिए बसों का संचालन होगा। भीड़ बढ़ने पर प्रत्येक 15 मिनट पर भी रोडवेज की बसें संचालित की जा सकती हैं।

ओवरऑल प्रयागराज और वाराणसी रीजन से मिर्जापुर के लिए नवरात्र में हर रोज 195 बसों का संचालन किया जाएगा। सामान्य दिनों में प्रयागराज से विंध्याचल होते हुए मिर्जापुर के लिए 26 बसों का संचालन होता है। अब तीन अक्तूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। पर्व पर विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी रोडवेज ने मिर्जापुर-विंध्याचल-प्रयागराज रूट पर 50 बसें लगाने का निर्णय लिया है।
बृहस्पतिवार सुबह चार बजे से ही बसों का संचालन विंध्याचल के लिए शुरू हो जाएगा। वर्तमान में मिर्जापुर डिपो से 18 और जीरो रोड से आठ बसें मिर्जापुर-प्रयागराज रूट पर चल रही हैं। यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि बृहस्पतिवार से इस रूट पर 50 बसों का संचालन होगा। 

इसमें 23 बसें मिर्जापुर डिपो और 27 बसें जीरोरोड डिपो की रहेंगी। अधिकतम 30 मिनट पर नवरात्र भर जीरोरोड से विंध्याचल के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी। कहा कि अगर भीड़ ज्यादा रहती है तो प्रत्येक 15 मिनट या उससे कम समय पर भी विंध्याचल के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी।

इसके अलावा प्रयागराज और वाराणसी रीजन की 25-25 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। ताकि आवश्यकतानुसार उनका संचालन हो सके। बसों के संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसके नंबर 9670407028, 7905127623, 9935071652 हैं।
रूटवार इस तरह होगा 195 बसों का संचालन
मार्ग का नाम – बसों की संख्या

प्रयागराज-विंध्याचल-मिर्जापुर – 50
वाराणसी-मिर्जापुर – 65
आजमगढ़-जौनपुर-मिर्जापुर – 25
घोरावल-मिर्जापुर – 05
राबर्टसगंज-मिर्जापुर – 30
हनुमना-मिर्जापुर – 05
प्रतापगढ़-प्रयागराज-विंध्याचल – 05
लालगंज-प्रयागराज-विंध्याचल – 05
बादशाहपुर-प्रयागराज-विंध्याचल – 05

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments