Wednesday, July 9, 2025
spot_img
HomePrayagrajउत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में क्षेत्रीयराजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में क्षेत्रीयराजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्‍द्र जोशी की अध्यक्षता में आज क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपेन्द्र चन्‍द्र जोशी ने कहा कि संघ की राजभाषा नीति को लागू करना हम सबका संवैधानिक कर्तव्‍य और कानूनीदायित्‍व है। हमारी रेलवे राजभाषा कार्यान्‍वयन की दृष्टि से पूरी तरह ‘क’ क्षेत्र में स्थित है। हमारे अधिकतर अधिकारी और कर्मचारी या तो हिंदी में प्रवीणता प्राप्‍त है या उन्‍हें कार्यसाधक ज्ञान प्राप्‍त है। इसलिए हमें पूरी कर्तव्य भावना के साथ राजभाषा हिंदी का प्रयोग प्रसार करना चाहिए। उपेन्द्र चन्‍द्र जोशी ने कहा कि स्‍टेशनों पर यात्री एवं ग्राहक सेवा और सुविधाओं से संबंधित सूचनाओं तथा अन्‍य सभी मदों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए।   प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ पर्व शुरू हो रहा है। कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय रेल द्वारा सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने की परंपरा रही है। महाकुंभ मेला में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को पूरी तत्‍परता के साथ अपनी उत्‍कृष्‍ट सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारी रेलवेपूरी तरह प्रतिबद्ध है। महाकुंभ पर्यन्‍त प्रयागराज जंक्शन तथा अपनी रेलवे के अन्‍य महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों पर देश के कोने कोने से आने वाले यात्रियों को सरल और सुबोध हिंदी में अपनी सेवाएं प्रदान कर हमें विभिन्‍नता में एकता की भावना को मजबूत करना है। उपेन्द्र चंद्र जोशी ने कहा कि हिंदीतर भाषी यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर महाकुंभ के दौरान प्रमुख भारतीय भाषाओं मेंउद्घोषणा की व्यवस्था अत्यंत सराहनीय कार्य है। महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्‍द्र जोशी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को राजभाषा अधिनियम और नियम के प्रावधान, सभी प्रकार के पत्राचार, टिप्पणियों, डिक्टेशन,निरीक्षणरिपोर्ट, विभागीय कार्यवाहियों, अदि की मदों में हिंदी अथवा हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी के प्रयोग में हासिल प्रगति को बनाए रखने और अपेक्षित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। श्री जोशी ने हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग- प्रसार के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा उत्‍तर मध्‍य रेलवे के रेलस्प्रिंग कारखाना, सिथौली  कोआदर्श कारखाना चुने जाने और इस हेतु रेल मंत्री राजभाषा शील्‍ड दिए जाने की घोषणा पर उक्त कारखाना को बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक उपेन्द्र  चन्‍द्र जोशी ने मुख्यालय की राजभाषा पत्रिका ‘रेलसंगम’ के महाकुंभ विशेषांक का विमोचन किया।

बैठकमें उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचारइंजीनियर/प्रोजेक्ट श्रीमती प्रियंका सिह ने समिति के अध्यक्ष महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी और सभी सदस्‍यों का स्वागत किया और राजभाषा के प्रयोग-प्रसारके लिए किए गए कार्यों और हासिल की गई उपलब्धियों से अवगत कराया। श्रीमती प्रियंकासिह ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आगरा में  बिजली कर्षण वितरण शाखा में किए जा रहे कार्यों की राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई तथा राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के एक अधिकारी और तीन कर्मचारियों को राजभाषा में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिए रेलवे बोर्ड के व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना का पुरस्कार प्रदान किया गया है। श्रीमती सिंह ने वर्तमान तिमाही में सतर्कता जागरूकता सप्ताह और स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर  मंडलों और काखानों मेंआयोजित की गई प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक जे.एस. लाकरा और सभी प्रधान विभागाध्‍यक्षों सहित अन्‍य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। मंडलों और कारखानों के सदस्य अधिकारियों ने आनलाइन सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकार चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय ने किया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments