रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर 30.10.2024 को पूर्वाह्न में महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रयागराज के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः 7.30 बजे रेल सुरक्षा बल एवं उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ के सदस्यों द्वारा एम.सुरेश, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ उत्तर मध्य रेलवे के नेतृत्व में एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया गया।
तदोपरांत प्रातः 11:00 बजे ए.के.सिन्हा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर व प्रभारी अपर महाप्रबंधक, उमरे, प्रयागराज द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी, सभी विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मुख्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau