प्रयागराज ।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था प्रयागराज क़े तत्वाधान मे प्रादेशिक संस्था द्वारा आवंटित लक्ष्य क़े सापेक्ष बिगनर्स कोर्स क़े द्वितीय बैच का आयोजन कुलभास्कर इंटर कालेज क़े सभागार मे आयोजित किया गया।जिसमे बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा एवं आर्मी स्कूल क़े स्काउट/गाइड शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। बिगनर्स कोर्स का शुभारम्भ स्काउट/गाइड प्रार्थना, अभियान गीत क़े साथ आरंभ किया गया। सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियो ने अपना परिचय स्काउट/गाइड पदाधिकारीयो को दिया। जिला सचिव एवं प्रधानाचार्य डॉ.पी.पी.सिंह ने प्रतिभागियो क़ो सम्बोधित करते हुए कहा बच्चों क़ो अधिक से अधिक संख्या मे स्काउट/गाइड से जोड़ा जाये ताकि उनमें नैतिकता, सद्भावना, स्वावलंबन जैसे मानवीय गुणों क़ो स्थापित किया जा सके। जनपद के सभी विद्यालय मे स्काउट/गाइड की यूनिट का गठन हो और बच्चे स्काउट/गाइड की शिक्षा ग्रहण करके सरकारी नौकरियाँ प्राप्त कर सके।बिगनर्स कोर्स विजिट पऱ आये सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज सुंदरम शुक्ला ने बताया कोर्स क़े बाद प्राप्त होने वाले प्रमाण पत्र से अधिकार पत्र प्राप्त करके सभी यूनिट संचालक न्यूनतम छः माह तक यूनिट संचालित कर सकेंगे तथा उन्होंने प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज पऱ गतिमान एनिमेशन, वेब डिज़ाइनर कोर्स की चर्चा करते हुए बताया कि अत्यंत कम शुल्क पऱ स्काउट गाइड कोटे से बारहवीं पास छात्र-छात्राओं क़ो प्रशिक्षण दिया जा रहा है आगामी बैच मे उक्त कोर्स क़े प्रचारित प्रसारित करके बच्चो क़ो प्रोत्साहित करने के लिए भी जागरूक किया। बिगनर्स कोर्स प्रशिक्षक क़े रूप मे पीयूष कुमार सिंह,अभिषेक कनौजिया, अनिल शुक्ला, गायत्री यादव एवं मीरा सिंह ने प्रशिक्षण दिया।
Anveshi India Bureau