उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के अन्तर्गत पर्यटकों को बेहतर आतिथ्य, सत्कार उपलब्ध कराने एवं पर्यटन के बहुमुखी विकास हेतु उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 प्रख्यापित की गयी है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश में होटल, रिजार्ट/वे साइड एमिनिटीज आदि में निवेश करने वाले उद्यमियों को विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन, लाभ, छूट एवं अनुदान प्रदान दिये जाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार व निवेशकों/उद्यमियों को इसका लाभ दिये जाने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज के निवेशकों/उद्यमियों के समक्ष पर्यटन नीति-2022 का विस्तृत प्रस्तुतीकरण पर्यटन निदेशालय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कराया गया।
प्रमुख सचिव पर्यटन, श्री मुकेश मेश्राम द्वारा ऑनलाइन जुड़ सभी उद्यमियों को उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा प्राख्यापित नई पर्यटन नीति के लाभ व पर्यटन की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप में बताया गया। पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत नई पर्यटन इकाइयों को भी समावेशित किया गया है जिसके अंतर्गत एडवेंचर टूरिज्म प्रोजेक्ट, सीजनल कैम्प, कल्चरल सेण्टर, हेरिटेज होम स्टे, वेलनेस सेण्टर, रिसार्ट आदि को सम्मिलित कर कुल 33 इलिजबल यूनिट है। उद्यमी पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत लाभ पाने हेतु अपनी इकाई का रजिस्टेªशन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर कर सकता है। वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्टेªशन प्रक्रिया को भी पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से निवेशकों को बताया गया।
क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय प्रयागराज द्वारा आयोजित कैम्प में प्रयागराज द्वारा आयोजित कैम्प में प्रयागराज होटल एण्ड रेस्टोरेंट वेलफेयर एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरजिन्दर सिंह, यूनाइटेड ग्रुप के वॉइस चेयरमैन श्री सतपाल गुलाटी, ईस्टर्न यू0पी0 चैम्बर ऑफ कॉमार्स एण्ड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट श्री विनय टण्डन, होटल रेडिसन प्रयागराज के निवेशक श्री मुशीर अहमद, प्रयाग होटल ग्रुप से श्री आकाश गुप्ता, होटल रामा कॉन्टिनेन्टल, के निवेशक श्री शशि वैश्य व अन्य होटलियर्स व पर्यटन उद्यमी सम्मिलित हुए। प्रयागराज विकास प्राधिकरण व उपायुक्त उद्योग के प्रतिनिधि अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुश्री अपराजिता सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि निरंतर इस प्रकार के कैम्प का आयोजन कराया जाएगा जिससे निवेशकों को पर्यटन नीति के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके व पर्यटन के क्षेत्र में प्रयागराज को बढ़ाया जा सके।
Anveshi India Bureau