उत्थान शंभूनाथ हॉस्पिटल के विशेषज्ञ ने अस्पताल में 75 साल के बुजुर्ग को पेस्मेकर लगाकर उनकी जान बचाई सस्थान का यह पहला पेस्मेकर इनप्लांट सफलतापूर्वक किया गया!
प्रयागराज तेलियरगंज के रहने वाले 75 साल तुंगनाथ पांडे को बीती 27 मई को बेहोशी की हालत में उनके बेटे इलाज के लिए शंभू नाथ हॉस्पिटल पहुंचे थे वहां मौजूद हृदय रोग विशेषज्ञ ने मरीज को देखा और उसके लिए ईसीजी कराई!जांच के दौरान बुजुर्ग का हार्ट ब्लॉक था और उनके दिल की धड़कन भी बहुत धीमी हो रही थी!
डॉ ने तत्काल पेस्मेकर लगाने को कहा और पेस्मेकर लगाने के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है!
इस कार्य को हमारे डॉक्टरों की टीम द्वारा पूरा किया गया!
सस्था के अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र कुमार, सचिव डॉ कौशल कुमार जी ने डॉक्टरों को बधाई दी!
शम्भूनाथ हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक शुक्ला आश्वासन दिया कि शम्भूनाथ अस्पताल चिकत्सा जगत मे अपनी एक अलग पहचान बनाएगा!
Anveshi India Bureau