प्रयागराज। वीर बाल दिवस (26 दिसंबर) के अवसर पर प्रयागराज महानगर के गुरुद्वारों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया।
जिसमें महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बलिदानी साहिबज़ादों बाबा श्री जोरावर सिंह जी व बाबा श्री फतेह सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। पक्की संगत गुरुद्वारा अहियापुर, अलोपीबाग, शबद कीर्तन, कवि दरबार का आयोजन कर वीर साहिबज़ादों के बलिदान पर चर्चा की गई।
पक्की संगत गुरुद्वारा अहियापुर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने कहा मुगलों के सामने हजारों लाखों की सेना थी तो वीर गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के पास साहस था और वे मुगलों के आगे नहीं झुके और धर्म और राष्ट्र के लिए बलिदान हो गए। राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा देता है सिख धर्म। 9 व 7 साल की उम्र में दोनों साहिबज़ादों बाबा श्री जोरावर सिंह जी व बाबा श्री फतेह सिंह जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। युगों तक भारत के सपूतों को इस बलिदान से प्रेरणा मिलती रहेगी।
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि वीर बाल दिवस मनाने के लिए पूरा देश और सिख समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का आभारी रहेगा।
इस अवसर पर फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल जी महानगर जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा , यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति गंगापार जिलाध्यक्षा कविता पटेल भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी, भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, पार्षद ओपी द्विवेदी नीरज टंडन जी सुनीता चोपड़ा उमेश मिश्रा , पूर्व पार्षद गिरि बाबा जी, भाजपा कार्यकर्ता गिरीजेश मिश्रा, अनिल केसरवानी जी मनोज मिश्रा जी विवेक मिश्रा जी अमर सिंह जी मनु चावला जसबीर सिंह, कुलदीप सिंह खालसा, जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह बग्गा, गुरदीप सिंह सरना, सरदार पतबिंदर सिंह, दीप द्विवेदी, राकेश भारती, विवेक मिश्रा, प्रशांत शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau