Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajविधायक शहर उत्तरी ने जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रयागराज के सौजन्य...

विधायक शहर उत्तरी ने जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रयागराज के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये बाढ़ राहत सामाग्री किट का किया वितरण

जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रयागराज के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये बाढ़ राहत सामाग्री किट को मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेयी ने बुधवार को ऋषिकुल विद्यालय, अशोकनगर में 62 बाढ़ पीड़ित परिवारों को वितरित किया। बाढ़ राहत सामाग्री किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 2 किलो अरहर की दाल, 1 लीटर तेल, हल्दी, मसाला, नमक, मिर्च, लाई, भुना चना, तिरपाल, माचिस, मोमबत्ती, गुड़, बिस्कुट, नहाने का साबुन सहित अन्य सामाग्री शामिल है। मा0 विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेयी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितो के लिए बाढ़ राहत शिविर बनाये गये है, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगो की हरसम्भव मदद की जा रही है। उपजिलाधिकारी सदर श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगो को समय से नाश्ता, खाना, पानी, दवाएं सहित अन्य आवश्यक व्यवथायें मुहैया करायी जा रही है। इस अवसर पर अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments