Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajखेल जगत में विद्या भारती के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर...

खेल जगत में विद्या भारती के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदकों के साथ दर्ज कर रहे हैं अपनी उपस्थिति

प्रयागराज l स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसकी इसी महत्ता को ध्यान में रखकर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान शिक्षण के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परिणाम दे रही है l विद्या भारती से संबंधित विद्यालयों के खिलाड़ी भैया/ बहन लगातार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्कूल नेशनल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, जूनियर नेशनल जैसी प्रतियोगिताओं में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदकों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं l विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक यूनिट (राज्य इकाई) के रूप में मान्यता भी प्रदान किया है l

विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह के अनुसार इस वर्ष आयोजित 68वें स्कूल नेशनल में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश से 18 खेल विधाओं में 170 भैया व 86 बहने कुल मिलाकर 256 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक प्राप्त किया है l एसoजीoएफoआईo द्वारा आयोजित नेशनल स्कूल नेशनल में अंडर 17 वॉलीबॉल की टीम ने उत्तर प्रदेश को फाइनल मैच में हराकर विद्या भारती ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया l इसी के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में पूर्वी उत्तर प्रदेश से 10 खिलाड़ियों का चयन 4 खेल विधाओं में हुआ था l जिसमें बबलू कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक, आर्यदेव ने पोल वाल्ट में स्वर्ण पदक, विनीत दुबे, आदेश सिंह, प्रत्यूष राय एवं तुषार चौधरी ने वॉलीबॉल में रजत पदक, रुद्रिका सिंह ने कबड्डी में रजत पदक प्राप्त कर विद्या भारती के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है l इसी वर्ष सतना में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 35वें खेलकूद समारोह में पूर्वी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 34 स्वर्ण, 12 रजत व 9 कांस्य पदक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से प्राप्त किया था l

जगदीश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस वर्ष पर पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है l शैली सिंह ने ग्रैंड प्रिक्स 2025 के महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लंबी कूद में 6.44 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक व शीलू यादव ने 27 अप्रैल 2025 को साउथ कोरिया में संपन्न हुई इंटरनेशनल मैराथन में स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किया है l

विद्या भारती ऐसे उदीयमान खिलाड़ियों को तैयार कर देश को समर्पित करने में संलग्न है l पूर्व में भी पूर्वी उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी पद्मश्री सुधा सिंह 3000 मीo (स्टीपल चेंज), शैली सिंह (लंबी कूद), दीपक कुमार (पोल वाल्ट), अविनाश यादव (भाला फेंक), विपिन कुमार (हैमर थ्रो), आदित्य सिंह राणा (जिमनास्टिक), अविनाश यादव (जिमनास्टिक), अशोक तिवारी (हैमर थ्रो), ऋषिका अवस्थी (त्रिकूद), सुयश अवस्थी (हैंडबॉल), समृद्धि सिंह (हैंडबॉल), श्याम (3000 मी0), वैभव चौरसिया (जिमनास्टिक), राज यादव (जिमनास्टिक), रामचंद्र (गोला फेक), राजेश यादव (पोल वॉल्ट), धर्मेंद्र कुमार यादव (क्रॉस कंट्री), राजेंद्र बिंद 5000 मी योगेंद्र कुमार (5000 मीo), रोहित कुमार (भाला फेंक) एवं विक्रम सिंह (बैडमिंटन) सहित कई खिलाड़ी देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाकर गौरवांवित कर रहे हैं l

विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए वर्तमान समय में अपने क्षेत्र के 22 विद्यालयों में विभिन्न खेल विधाओं की अकादमी चलकर प्रशिक्षण के कार्य में संलग्न है, खेल जगत में इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद जी, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉo राम मनोहर, क्षेत्रीय मंत्री डॉo सौरभ मालवीय एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया l

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments