प्रयागराज। जनपद में इन दिनों स्काउट गाइड को सशक्त बनाने के लिए कमलेश द्विवेदी जिला सचिव प्रयागराज एवं सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट प्रयागराज मंडल प्रयागराज का विभिन्न विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों को लेकर दौरा किया गया। जिसमें अग्रसेन इंटर कॉलेज प्रयागराज, विद्यावती दरबारी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज सलाहपुर,प्रयागराज के विद्यालय मुख्य रूप से है।
स्काउट गाइड गतिविधियों को विद्यालयों में सुचारू रूप से संचालित करने हेतु स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन को क्या परेशानी हो रही है उससे अवगत कराया गया।साथ ही विद्यालय में नवीन स्काउट गाइड जो इस सत्र में प्रतिभाग कर रहे हैं उनको स्काउट गाइड की गतिविधियों में प्रतिभागिता हेतु मोटिवेट किया गया।और प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा जो लक्ष्य दिए गए हैं उस लक्ष्य को सभी स्काउट गाइड को अवगत कराया गया।विशेष रूप एम आर शेरवानी इण्टर कालेज के बत्तीस की नई टोली वाले स्काउट के बच्चों को स्काउट गाइड के इतिहास एवं उनके कर्तव्य को बताया। साथ ही भारत स्काउट गाइड ज्ञान प्रतियोगिता,सर्वोत्तम कैडेट रैली,नए दलों का पंजीकरण विद्यालय में स्काउट गाइड की रूपरेखा रख रखाव प्रबंधन इतिहास पर काफी विस्तार से बच्चों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्काउट मास्टर इरशाद अहमद एवं अब्दुल वहाब अंसारी एहतेशाम आलम सिद्दीकी व अन्य जन उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau