उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सुबेदारगंज में सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सह मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु बडोनी द्वारा सतर्कता निरीक्षकों सर्वश्री सौरभ पाठक, वीरेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, राकेश कुमार तिवारी, राहुल कुमार पाण्डेय, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, भारत भूषण, अभिषेक कुमार कुशवाहा, को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं समर्पण के लिए विभाग द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने रेलवे सेवा में अपने दायित्वों का पालन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ किया है, जिससे विभाग के कार्यों की गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे |
Anveshi India Bureau



