अभिनेता अनुपम खेर की आगामी फिल्म ‘विजय 69’ है। इस फिल्म का आज पोस्टर जारी किया गया है। इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी भी साझा की गई है।
अनुपम खेर इन दिनों फिल्म ‘द सिगनेचर’ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। उनकी ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और खूब सराही गई है। क्रिटिक्स से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उनकी उनकी अगली फिल्म ‘विजय 69’ है। अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी ओटीटी पर ही रिलीज होगी। फिलहाल आज एक्टर ने इसके ट्रेलर से जुड़ी सूचना फैंस से साझा की है। साथ ही इंडस्ट्री में अपनी 40 वर्षों की यात्रा को याद किया है।