Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomePrayagrajविकास के नाम पर आम जनता को प्रताड़ित न किया जाए 

विकास के नाम पर आम जनता को प्रताड़ित न किया जाए 

प्रयागराज,,सोमवार से ईदगाह डाट का पुल बंद होने की खबर समाचार पत्रों से जानकर भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के पूर्व मुख्य सचेतक विजय वैश्य ने व्यापारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंडल रेल प्रबंधक के दिल्ली प्रवास होने के कारण अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह व वरिष्ठ वाणिज्यिक मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु शुक्ला से मुलाकात कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश में सरकार है जो विकास चाहती है इसके साथ ही सरकार यह भी चाहती है कि विकास के काम के साथ-साथ जन मानस को किसी भी प्रकार की मुसीबत का सामना न करना पड़े

उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को बताया कि मानसरोवर से चंद्रलोक चौराहा २. चंद्रलोक चौराहा से रामभवन चौराहा ३. राम भवन चौराहा से कोठापार्चा तथा कोठा पारचा को डी रोड से मिलाने वाली सड़क को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बुरी तरह से कई महीनो से खोद रखा है जिससे आम नागरिकों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है ऐसे में ईदगाह का डाट का पुल ही एक विकल्प के रूप में खुला था जिससे जन मानस निकल जाता था यदि अब रेलवे इस मार्ग को 3 महीने के लिए बंद कर देगा तो आम नागरिक स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी जिसका निरीक्षण रेलवे तथा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण स्वयं कर सकते हैं

श्री वैश्य ने आगे कहा कि आप लोग विकास प्राधिकरण से जानकारी प्राप्त करें कि क्या रोड चौड़ीकरण समाप्त करने की कोई समय सीमा प्राधिकरण ने निश्चित की है अथवा ठेकेदारों की दया पर प्राधिकरण ने जनता को छोड़ दिया है वह जब तक चाहे काम करते रहे और कहा कि प्राधिकरण ने गुंडे ठेकेदारों को सड़क चौड़ीकरण का काम दे दिया है जो जनता की संपत्ति, शाइनबोर्ड आदि भी उठाकर ले जा रहे हैं लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी उन्हें मना नहीं कर पा रहे हैं की जन सामान्य की चीजों को आप अपने घरों पर मत ले जाइए और सड़क चौड़ीकरण का काम धीमी गति से होने के कारण उनको किसी प्रकार की डांट फटकार नहीं करते जनता परेशान है और सरकार की किरकिरी हो रही है

और आगे उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से यह भी कहा कि आप लोग प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से काम समाप्त करने की समय सीमा जान ले और पुल को बंद करने का काम 15 दिनों के बाद शुरू कराये अन्यथा जनमानस को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इस पर भाजपा के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे अपने शीर्ष नेताओं से वस्तु स्थिति को अवगत कराएंगे

उक्त मामले की जानकारी लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से वार्ता कर कहा की भाजपा नेता विजय वैश्य के नेतृत्व में काफी व्यापारी और भाजपा के कार्यकर्ता गण आए हैं उनकी बातें उचित है सड़क चौड़ीकरण के कार्य को तत्काल समाप्त कराया जाए और उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि महाकुंभ को ध्यान में रखकर हम लोगों को काम कराना पड़ रहा है लेकिन आम जनमानस को तकलीफ और दिक्कत ना हो इसकी भी प्राथमिकता रहेगी मंडल रेल प्रबंधक से वार्ता कर इस पर हम लोग निर्णय ले लेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश केसरवानी ,रमेश चंद केसरवानी देवेंद्र केसरवानी ,अखिलेश वैश्य, एडवोकेट अशोक कुमार सिंह, संजय यादव ,अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल ,मधुर माथुर, पद्माकर श्रीवास्तव, श्रीभगवान केसरवानी , मुकेश जायसवाल,अनिल केसरवानी, प्रतीक मालवीय, विशाल केसरवानी ,छोटकू ,लव कुश केसरवानी तथा अन्य व्यापारीगण शामिल रहे।

 

Anveshi India Bureau

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments