उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस लाइन हेलीपैड पर एवं सर्किट हाउस के प्रांगण में किया स्वागत इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट किया और कहा कि सभी नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष 2027 के चुनाव के लिए अपना नेतृत्व मजबूत करें और कहा कि संगठन के द्वारा जो भी जिला अध्यक्ष बनेगा सब लोग मिलकर समर्थन करेंगे और उसके साथ मिलकर काम करेंगे और कहा कि हमें 2027 का विधानसभा चुनाव भी जीतना है 2029 का लोकसभा का चुनाव भी जीतना है और 2047 तक जीतने के लिए हमें तैयार रहना होगा और कहा कि हम महाराष्ट्र और हरियाणा जीत चुके हैं और दिल्ली जीतने जा रहे हैं और दिल्ली जीतने के बाद हमारी विजय यात्रा रुकने वाली नहीं है और इतना ही नहीं 2027 का विधानसभा का चुनाव हम 2017 से भी जीत के बारे में अंतर से जीतेंगे इसीलिए हमें बूथो को और मजबूत करना है और कहा कि हमें तीसरी बार उत्तर प्रदेश की सरकार बनाना है इसके लिए हमें अंगद की तरह पांव जमा करके रखना है और भाजपा को जिताना है और आगे कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता दिव्य एवं भव्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अतिथि देवो भव: की तरह सेवा और सत्कार करें उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के दिव्य और भव्य कुंभ मेला को लेकर प्रयागराज का चहुंमुखी विकास किया और आज प्रयागराज धरती का स्वर्ग बन गया है ।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी ने झूसी पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने साथ हुए उत्पीड़न किए गए मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की ।
जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले की हमें जानकारी हुई है और दोषी पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है और किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है जिसे हम झुकने नहीं देंगे।
ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर पार्षद रणविजय सिंह, आदि अनुसूचित मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री जी ने भारतीय जनता पार्टी का कुंभ मेला क्षेत्र में बन रहे कार्यालय की तैयारी का निरीक्षण किया ।
इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक निर्मला पासवान,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष जमुना पार विनोद प्रजापति जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल, कुमार नारायण,प्रवक्ता राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी रवि, मुरारी लाल अग्रवाल, प्रमोद मोदी, गीता विश्वकर्मा, देवेश सिंह, मनोज कुशवाहा, आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उपमुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।
Anveshi India Bureau