Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विक्रांत मैसी और हिमेश रेशमिया जिस अंदाज में शाहरुख खान से मिल रहे हैं। वो नेटिजंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
बीते दिन मुंबई में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां तमाम सितारों ने शिरकत की थी। उसी दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। इसमें विक्रांत मैसी और हिमेश रेशमिया का शाहरुख खान से मिलने का तरीका तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर नेटिजंस की तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। देखें वीडियो।
किंग खान से कुछ यूं मिले हिमेश रेशमिया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर-सिंगर हिमेश रेशमिया अभिनेता शाहरुख खान का हाथ अपने दोनों हाथों से पकड़े हुए हैं। वह किंग खान से कुछ कहते दिख रहे हैं, जिस पर शाहरुख मुस्कुराकर उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं।
विक्रांत मैसी ने चूमा हाथ और लगाया गले
हिमेश रेशमिया से मिलने के बाद जैसी ही शाहरुख खान आगे बढ़ते हैं। तो एक्टर विक्रांत मैसी, किंग खान को देखते ही उन्हें गले लगा लेते हैं। फिर शाहरुख का हाथ पकड़कर वो चूमते हैं। यह देख शाहरुख उन्हें गले लगाते हैं और प्यार से गाल पर चूम लेते हैं।
नेटिजंस पसंद कर रहे वीडियो
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा कि विक्रांत मैसी ने जिस प्यार से शाहरुख खान से मिला वो काफी प्यारा पल था। इसके अलावा कुछ यूजर्स हिमेश रेशमिया के भी मिलने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं।
Courtsyamarujala.com



