प्रयागराज।महाकुम्भ मेला के सेक्टर 06 मे स्काउट गाइड का कैम्प लगा है जिसमे आज स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन की एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी /जिला मुख्य आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गईं। जिसमे परियोजना निदेशक अशोक मौर्या तथा जिला विद्यालय निरीक्षक/उपाध्यक्ष पी एन सिंह उपस्थित रहे। जिला नोडल डॉ आकांक्षा केसरी ने पुष्प गुच्छ देकर इनका सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव कमलेश द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर पूरी विनम्रता से सेवा कार्य करेंगे यह अवसर बार बार नहीं आता l इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह ने कहा की सभी स्काउट गाइड सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते है सभी वॉलंटरी मैनपॉवर का आहवाहन किया कि निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करना है इस हेतु सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को निर्देशित किया। इस अवसर पर शिविर संचालक सितारा त्यागी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त मिर्जापुर,जिला नोडल आकांक्षा केसरी, दिलीप कुमार दिवाकर,तहसील नोडल सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम, जिला संगठन आयुक्त गाइड गायत्री यादव,ब्लाक नोडल इरशाद अहमद,प्रिया सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau