*सीबीएसई प्री सुब्रतो कप U15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024*
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने प्री सुब्रतो कप U15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के अंतिम दिन खेले गए तीसरे स्थान के मैच (कांश्य पदक मैच) में एमपीएस भोपाल को 2-0 से हराकर कांश्य पदक अपने नाम किया I
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार खेल के दोनों हाफ में एक एक गोल हुए फॉरवर्ड खिलाडी अभय प्रताप सिंह ने प्रथम एवं आदित्य उपाध्याय ने दूसरा गोल किया I

इससे पहले प्रातःकाल में खेले गए सेमीफाइनल में मेजबान दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर से ०-२ से हार का सामना करना पड़ा था I सायकाल में तीसरे स्थान का मैच एवं फाइनल मैच खेला गया जिसमे आई आई पी एस कोलकाता की टीम विजेता (स्वर्ण पदक) बनी I
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम द्रितीय एवं तीसरे स्थान प्राप्त की हुई टीमों को दिल्ली पब्लिक स्कूल राउ इंदौर के प्रधानाचार्या आशा नायर ने पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र दिए I
टीम की इस उपलब्धि पर विष्णु भगवान के निदेशक अभिषेक तिवारी, प्रधानचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरी टीम को बधाई दी I
कांस्य पदक विजेता विष्णु भगवान टीम इस प्रकार है :
निशांत मिश्रा (गोलकीपर), आदित्य उपाध्याय, प्रखर त्रिपाठी, कुमार अंश, आदित्य सिंह, रौनक, रुद्रांश (कप्तान), अभय, सक्ष्म, शीवांस, शौर्य, वीर, उत्कर्ष, अक्षत, कार्तिक, अयान I
Anveshi India Bureau



