सुब्रोतो कप ईस्ट जोन U17 फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज की फुटबॉल टीम आज घोषित कर दी गयी है
23 संभावित फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर विद्यालय की फुटबॉल मैदान पर फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के देख रेख में गत 30 मई से प्रारम्भ हो गया था जिसमे से विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 16 सदस्य चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
आदित्य उपाध्याय, मो० शादाब, प्रखर त्रिपाठी, आर्यन सिंह, शिवम भरद्वाज, अनंत त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, सत्यम कुमार, निशांत, अर्जुन मिश्रा, अनिकेत मौर्या सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कार्तिकेय वर्मा, अलबाश, सक्षम, कुमार अंश I
इंद्रनील घोष टीम प्रशिक्षक है
प्रतियोगिता आगामी आठ जून से गिरिडीह मधुपुर झारखण्ड में होने वाले सुब्रोतो कप ईस्ट जोन फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की प्रशिक्षक इंद्रनील घोष खिलाड़ियों को रोजाना दो से ढाई घंटे प्रशिक्षण दे रहे है
पिछले वर्ष विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के टीम सुब्रोतो कप (अंडर-15 वर्ग ) राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर आयी थी।
Anveshi India Bureau