प्रयागराज। पीपल, बरगद तथा नीम सबसे ज्यादा कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित कसो है। उन्होंने वृक्ष विहिन पृथ्वी की कल्पना करके, जीवन के यथार्थ परिकल्पना का एहसास कराया। हरे-भरे वातावरण से निःशुल्क आक्सीजन प्राप्त होता है। नगरों में, गमलो में भी पौधा रोपण करके प्रकृति को हरा-भरा बनाया जा सकता है। यह विचार डा० अनौठा तोमर, वैज्ञानिक पारि-पुर्नस्थापन केन्द्र प्रयागराज ने विश्व मुवक केन्द्र, बसेरा तथा विकास विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास विद्यालय में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस 2025 अभियान में समायन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि अभी महाकुम्भआयोजन के समय मेले से प्लास्टिक के ज्यादा कुड़े निकाले गये। प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में सभी का योगदान होना चाहिए। लोग बाजार में जाने से पहले कपड़े अबया जूट के बैग को लेकर जाये तथा दुकानदार से पालीथीन के बैग में सामान नहीं देने को कहें।
Anveshi India Bureau