Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomeEntertainmentVivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय को इस वजह से करना पड़ा था ट्रोलिंग...

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय को इस वजह से करना पड़ा था ट्रोलिंग का सामना, बोले- काम करना थोड़ा मुश्किल रहा

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय की यात्रा किसी रोलर कोस्टर से काम नहीं रही है। उन्होंने अपने करियर में सबसे ऊंचा शिखर और सबसे नीचे का स्तर भी देखा है। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें ट्रोलिंग, सार्वजनिक अपमान और पेशेवर तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा था। इस कारण सिनेमा की दुनिया में काम करना थोड़ा मुश्किल रहा है।

 

Vivek Oberoi had to face trolling said working in cinema has been bit difficult

 

लोग बुरे समय की अवधि को देखते हैं
विवेक ओबेरॉय ने बातचीत के दौरान खुलासा किया था उनके लिए एक्टिंग से हट कर बिजनेस में शिफ्ट होने के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि लोग अपने बुरे समय की अवधि को देखते हैं। वह देखते हैं कि बुरा समय कितनी देर के लिए आता है। यह नहीं देखते कि इसे अच्छी तरह से कैसे गुजारा जाए। जब वह बुरा समय जल्दी बीत जाता है तो हम उसे भूल जाता है।
Vivek Oberoi had to face trolling said working in cinema has been bit difficult

अंडरवर्ल्ड से आ रही थीं धमकियां
विवेक ने बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरे मामले में, तीव्रता बहुत अधिक थी। मुझे ट्रोलिंग, सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा। प्रोजेक्ट साइन करने के बाद मुझसे छीन लिए गए, क्योंकि लॉबी की शक्तियां बहुत मजबूत थी’। विवेक ने कहा, ‘इस दौरान अंडरवर्ल्ड का भी शामिल होना, धमकियां आना शामिल था। साथ ही मुंबई पुलिस मुझे पुलिस और एक गार्ड दिया था। इस दौरान जब उनके पास एक सशस्त्र गार्ड था तो वे ठीक थे, लेकिन वे हमेशा अपनी मां, बहन और पिता की सुरक्षा के बारे में चिंतित रहते थे’। इससे हमारे काम पर भी असर पड़ता था। इस कारण से ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है।
Vivek Oberoi had to face trolling said working in cinema has been bit difficult

जब फिल्में नहीं थीं तो बिजनेस ही काम आया
बातचीत के दौरान विवेक ने यह भी साझा किया कि जब उनके फिल्मी करियर में चुनौतियां आईं तो, उनकी उद्यमशीलता ही काम आई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मैं अपने दम पर कुछ कर सकता हूं और मुझे विश्वास है कि मैं सक्षम हूं। यहीं से मेरी यात्रा फिर से शुरू हुई।’ विवेक ने बताया था कि उन्होंने एक टेक कंपनी की स्थापना की थी और मुनाफे के लिए उसे एमएनसी को बेच दिया था।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments