23 जून 27 जून से शुरू होने वाले, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल को एवं सह प्रभारी महानगर मंत्री सचिन जायसवाल को बनाया गया है ।जिसके तहत मुख्य वन अधिकारी से वृक्षारोपण हेतु पौधा प्राप्त करने के लिए अरविंद कुमार यादव I.F.S प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रयागराज को पत्र दिया गया।जिसमें D.F.O ने हर वर्ष की भांति पर्याप्त पौधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया l प्रभारी बनाए जाने पर विवेक अग्रवाल ने प्रदेश नेतृत्व सहित महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर पांच बार से लगातार प्रभारी बनाए जाने पर महापौर गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता वरिष्ठ पार्षद एवं नगर निगम में भाजपा की मुख्य सचेतक किरन जायसवाल मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी राजू पाठक ,गिरजेश मिश्र, प्रमोद जायसवाल, पार्षद सुनीता चोपड़ा, मुकेश कसेरा, रुद्रसेन जायसवाल आदि ने बधाई दी है l
Anveshi India Bureau