अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी का तीसरे नंबर का भाई सद्दाम पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह बदायूं जेल में बंद है। उस पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।
अतीक अहमद गैंग के सक्रिय गुर्गे और उसके भाई अशरफ के साले सद्दाम की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान बनाए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में धमकी भरा गाना भी लगाया गया है। इसके बोल ‘यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे’ हैं।
‘खास यार से यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे, तू जिनके बल पर उछलैसे हम उनको भी मरवा देंगे’
अली अतीक अहमद.786 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह रील वीडियो अपलोड किया गया है। 19 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत में सद्दाम प्रिजन वैन में बैठे नजर आता है। कुछ सेकेंड बाद वह कोर्ट में किसी कागज पर हस्ताक्षर करते और फिर पुलिस सुरक्षा में जाते दिखाई पड़ता है। आखिर में वह फिर प्रिजन वैन में बैठे नजर आता है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई पड़ता है। इसके बोल ‘खास यार से यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे, तू जिनके बल पर उछलैसे हम उनको भी मरवा देंगे’ सुनाई पड़ते हैं।