उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय, प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, हिमांशु बडोनी के निर्देशन, उप महाप्रबंधक/सामान्य, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज, नितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन, सुनील कुमार गुप्त, कार्य अध्ययन अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व में कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) विषय पर कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए मुख्यालय, उत्तर मध्य रेलवे में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 10 सितम्बर 2025 को किया गया |
उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, हिमांशु बडोनी एवं उप महाप्रबंधक/सामान्य, नितेश कुमार गुप्ता को कार्यशाला के व्याख्याता श्री पुनाराम साहू, चैनेल हेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड द्वारा प्लान्टर प्रदान कर किया गया | कार्यशाला में प्रयागराज, झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया |
कार्यशाला के व्याख्याता पुनाराम साहू, चैनेल हेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एवं उनकी टीम के सदस्य श्री सिंघल, जोनल हेड (नार्थ) ने कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा लागू की एकीकृत पेंशन योजना (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) को लागू करने के लिए जारी किये गए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत (एकीकृत पेंशन योजना का संचालन) विनियम, 2025 विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई | इसके अलावा इस विनियम में उल्लेखित क्वालीफाइंग सर्विस, एवरेज पे, पार्शियल विथड्राल, इंडिविजुअल कार्पस, बेंचमार्क्स कार्पस, लम्प सम्प पेमेंट, assured पेआउट, एडमिसीबल पे आउट, मंथली पे आउट के साथ साथ इस रेगुलेशन के सेडुल III और V में दिए गए विभिन्न कैलकुलेशन के बारे में विस्तार से कर्मचारियों को अवगत कराया गया |
कार्यक्रम का समापन मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक, पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता तथा उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया | उक्त कार्यशाला मुख्य कार्यअध्ययन निरीक्षक, मनदीप कुमार, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, शशिप्रभा वर्मा, तथा कार्यअध्ययन निरीक्षकों, मिथिलेश कुमार एवं दिवाकर गुप्ता के कुशल प्रबंधन में संपन्न हुआ |
Anveshi India Bureau