Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajशंभूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में "विश्व स्तनपान सप्ताह"...

शंभूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में “विश्व स्तनपान सप्ताह” आयोजित हुआ

प्रयागराज।शंभूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में “विश्व स्तनपान सप्ताह” बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ कार्यक्रमआयोजित हुआ। इस सप्ताह का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक करना और नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान को प्रोत्साहित करना रहा। इस कार्यक्रम में शंभूनाथ हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ0 ऋतू बवेजा ने स्तनपान के लाभों और समाज में इसके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में बी.एससी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली,स्तनपान तकनीक का प्रदर्शनऔर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तनपान के महत्व को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

 

  

संस्थानकेसचिवकौशलकुमार तिवारी एवम् एस.आई.ई.टी.के निदेशक डॉ0आर के सिंह ने कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग दिया। शंभुनाथ नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.संतोष एस.यू. ने स्तनपान के वैज्ञानिक तथ्यों और व्यवहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। सप्ताह भर चले इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन बेबी जयसवालऔर दीक्षा खनका के नेतृत्व में किया गया। दोनों शिक्षकों ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments