प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में विश्व योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के संयोजन में समारोह पूर्वक मनाया गया l जिसमें 92 छात्र भैया, 68 छात्रा बहिनें, 86 आचार्य एवं आचार्या, 67 अभिभावक एवं कर्मचारी तथा 15 परिवारों सहित कुल 313 लोगों ने योग का अभ्यास किया l
विद्यालय के पूर्व छात्र कक्षा दसवीं के यश सोनी एवं अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक आदर्श कीर्ति मिश्रा ने ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धकटी, चक्रासन, उत्कटासन, पर्वतासन, पश्चिमोत्तानासन, शशांक आसन, गोमुख आसन, भुजंगासन, वज्रासन, अर्धपादासन तथा प्राणायाम के क्रम में अनुलोम विलोम, नाड़ी शोधन, भ्रषतिका, कपालभाति, भ्रामरी एवं सूर्य नमस्कार सहित अन्य कई प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि हर साल 21 जून को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक बड़े उत्सव और उत्साह के साथ मनाती है। यह दिन भारत के हजारों साल पुराने योग अभ्यास को याद करने और इसे दुनियाभर में फैलाने का एक खास अवसर है। योग भारत की प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा रहा है।
विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने विश्व संगीत दिवस के अवसर पर योग को जोड़ते हुए “तन मन जीवन चलो सँवारें, योग मार्ग अपनाएं” गीत प्रस्तुत किया और बताया कि विश्व संगीत दिवस, जिसे फ़ेते डे ला म्यूज़िक, मेक म्यूज़िक डे या म्यूज़िक डे के नाम से भी जाना जाता है, संगीत का एक वार्षिक वैश्विक उत्सव है। यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इस दिन, नागरिकों और निवासियों को अपने पड़ोस, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में बाहर संगीत बजाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। अक्सर मुफ़्त संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें संगीतकार पैसे के बजाय आनंद के लिए संगीत बजाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य संगीत के सभी रूपों को बढ़ावा देना और इसे सभी के लिए मुफ़्त में उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने दोनों प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें अंगवस्त्रम से सम्मानित किया l कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया l
Anveshi India Bureau