महाकुंभ 2025 की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण मे पहुँच गया है इसको देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो ने व्यवस्थाओ को परखने के लिए औचक निरीक्षण किया ।
महाकुम्भ की तैयारी अपने अंतिम चरण पर है आगामी स्नान पर्व पर यातायात व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को परखने के लिए आज अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज, मेलाधिकारी महाकुम्भ, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा महाकुम्भ-2025 के दिव्य-भव्य-सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए नागवासुकी, बघाड़ा, भारद्वाज, गंगेश्वर महादेव के मार्गों पर अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, रूट निर्धारण, पार्किंग जोन के तहत यातायात व्यवस्था के कुशल प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए औचक निरीक्षण किया गया एवं अति आवश्यक बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए।
लाखों/करोड़ों की भीड़ के कुशल प्रबंधन के दृष्टिगत प्रमुख मार्गों, महत्वपूर्ण स्थानों, स्नान घाटों, पाण्टून पुलों पर नियंत्रण हेतु सुगम यातायात व्यवस्था संचालित करना, स्नान घाटों पर पुलिस के उत्कृष्ट प्रबंधन से आने वाली अपार भीड़ को सुगम सुरक्षित स्नान की सुविधा प्रदान करना साथ ही विभिन्न मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करने हेतु प्रेरित करना था। भ्रमण/निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Anveshi India Bureau