Tuesday, July 8, 2025
spot_img
HomeEntertainmentYograj Singh: क्रिकेट छोड़ा तो एक्टिंग का पकड़ा हाथ, बनाई अलग पहचान;...

Yograj Singh: क्रिकेट छोड़ा तो एक्टिंग का पकड़ा हाथ, बनाई अलग पहचान; जानें आखिर योगराज ने किसलिए उठाई बंदूक?

Yograj Singh: पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म से जीता था सबका दिल। आइए जानते हैं आज अभिनेता के जीवन से जुड़ी खास बातें।

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना मुरीद बनाने का काम किया है। ऑलराउंडर के रूप में क्रिकेट की शुरुआत फिर चोट के कारण खेल से तौबा। फिल्मों के अलावा विवादों से रहे हैं काफी चर्चित। धोनी, कपिल समेत कई धुरंधरों पर लगा चुके हैं आरोप। आइए जानते हैं इनकी लॉइफ जर्नी।

 

 

Know about acting career and life story with controversies of veteran cricketer and actor yograj singh

योगराज का क्रिकेट करियर

 

योगराज सिंह का जन्म 25 मार्च 1958 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। योगराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1980 में की, जिसमें वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर आए थे। अपने पूरे करियर में उन्होंने एक टेस्ट और छह वनडे खेला, जिसमें योगराज ने कुल 11 रन बनाए और पांच विकेट लिए। योगराज सिंह ने अपना क्रिकेट डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था, जिसमें भारत 62 रन से मैच हार गया था। चोट के कारण वह बहुत दिनों से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे फिर अंतत: उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

 

अभिनय की दुनिया में रखा कदम

 

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद योगराज सिंह ने सिनेमाई परदे पर कदम रखा। अभिनेता योगराज सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 से की थी। उनकी पहली फिल्म ‘बंटवारा’ थी, जिसमें वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के साथ नजर आए थे। फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में योगराज ने कोच रणवीर सिंह का किरदार निभाया था। इस फिल्म में योगराज की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ भी फिल्में कीं, जिसमें रेखा के साथ ‘इंसाफ की देवी’ और कमल हासन के साथ तमिल फिल्म ‘इंडियन 2’ में भी नजर आए थे। साथ ही 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंग इज ब्लिंग’ में भी काम किया था। योगराज सिंह ने अपने अभिनय करियर में अभी तक कुल मिलाकर सात हिंदी फिल्मों में काम किया है।

 

पंजाबी फिल्मों में मचाया धमाल

 

फिल्मी दुनिया में योगराज सिंह ने हिंदी और साउथ के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की जादूगरी दिखाई है। योगराज सिंह अभी तक 70 के लगभग पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी कुछ पंजाबी फिल्में हैं, जिसमें उन्होंने दमदार एक्टिंग कीं हैं जैसे ‘कुर्बानी जट्ट दी’, ‘बदला जट्टी दा’, ‘इंसाफ पंजाब दा’, ‘लव पंजाब दा’, ‘नैन प्रीतो दे’, ‘बीबी रजनी’ आदि।

Know about acting career and life story with controversies of veteran cricketer and actor yograj singh

विवादों से भी रहा है गहरा नाता

 

पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह का विवादों से भी उतना ही गहरा नाता रहा है, जितना फिल्मों से। आए दिन अभिनेता अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहते हैं। योगराज सिंह ने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी पर अपने बेटे क्रिकेटर युवराज सिंह का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव को मारना चाहते थे। इसका जवाब उन्होंने दिया कि बिना किसी कारण से उन्हें टीम से निकाल दिया गया था फिर वह बंदूक लेकर कपिल देव के घर पहुंच गए, लेकिन उनकी मां को देख नहीं चलाई गोलियां। ऐसे ही कई विवाद उनके नाम पर दर्ज हैं। योगराज सिंह फिल्मों में अभिनय के अलावा आज भी क्रिकेट की क्रिकेट के गुण सिखाते हैं।

 

 

 

 

Courtsy amarujala.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments