अल्फ़ाज़ पॉएट्री स्क्वाड द्वारा प्रयागराज में लगातार तीसरे युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया, जिसमें शहर के युवा कवियों और गायकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन शहर के उभरते युवा कवि हर्ष पांडेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कविता-पाठ करने वाले प्रमुख रचनाकारों में शुभम द्विवेदी, दीप्ति, आशु मिश्र, प्रियांशी शुक्ला, अपराजिता द्विवेदी, रश्मि राधे, हर्ष पांडेय, गरिमा साहू, सुरभि राठौर, आलोक सिंह, सुमीत पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, रौनक त्रिपाठी आदि शामिल रहे। सभी ने अपनी-अपनी प्रभावशाली रचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विख्यात कवि शिवम भगवती पांडे ने इस आयोजन की सराहना करते हुए उभरते कवियों को बिना किसी शुल्क मंच उपलब्ध कराने के लिए आयोजक हर्ष पांडेय का विशेष धन्यवाद किया।
वहीं शहर के जाने-माने रंगकर्मी ज्ञान चंद्रवंशी ने भी इस पहल की जमकर प्रशंसा की। कवियों की रचनाओं ने ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
Anveshi India Bureau



