स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइंस, एनसीआर रेलवे, यूपी बोर्ड, यूपीपीएससी समेत सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा व्यापारिक और राजनैतिक संगठनों की ओर से ध्वजारोहण किया गया। स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। अमर उजाला की ओर से सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी रहे।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि और प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रयागराज में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके बाद प्रतिष्ठित खिलाडि़यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पुलिस आयुक्त प्रयागराज व जिलाधिकारी प्रयागराज ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर उजाला प्रयागराज की ओर से सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में जाने माने कवि श्लेष गौतम, वैश्विक स्तर की कथक नृत्यांगना उर्मिला शर्मा, प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक अतुल यदुवंशी, पूर्व आईएएस अधिकारी आरएस वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महापौर गणेश केसरवानी ने देश की आजादी लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा देश के आम बान और शान का प्रतीक है। शहीदों के बलिदान के चलते हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।