Monday, January 20, 2025
spot_img
HomePrayagraj16 प्रकार के रत्नों से जड़ित पोशाक धारण करेंगे भगवान जगन्नाथ

16 प्रकार के रत्नों से जड़ित पोशाक धारण करेंगे भगवान जगन्नाथ

श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा 7 जुलाई को निकलने वाली भव्य रथ यात्रा की तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए रथ यात्रा के सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि रथ यात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ जी 16 प्रकार की रत्नों(स्वर्ण ,रजत ,मोती, शिवतान, ककुंद, अक्ष, वैतालिक, तंतुवाय, शुक्ता, वर्तक, पुखराज, मूंगा, नीलम,ताम्र,गोमेद, उपशीत, ) से जड़ित पोशाक धारण करेंगे और भ्राता बलभद्र 14 एवं देवी सुभद्रा 12 प्रकार की रत्न जड़ित पोशाक धारण करेंगे और 16 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा नंदी घोष रथ पर भगवान जगन्नाथ जी अपने भ्राता बलभद्र एवं देवी सुभद्रा जी के संग आरूढ़ होंगे और के गुंबद पर नील चक्र सुशोभित होगा।

रथ यात्रा में इस वर्ष विशेष रूप से मुरादाबाद के कलाकारों के द्वारा केरल की झांकी, श्री राम जन्मभूमि राम दरबार की भव्य झांकी,वृंदावन के कलाकारों के द्वारा महारास एवं डांडिया का प्रदर्शन काशी के डमरु ग्रुप के कलाकारों के द्वारा महाकाल की झांकी, गुरप्रीत सिंह भजन कलाकार के द्वारा लाइव भजन का शानदार प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगा इसके अलावा भगवान जगन्नाथ जी का राजशाही दरबार, पांचजन्य शंख का उद्घोष, घंट घड़ियाल का नाद यंत्र की गाड़ी, गरुड़ भगवान गणेशजी, पांच पांडव, एरावत हाथी, की सवारी और भगवान नरसिंह, राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा, कृष्ण बलराम, शेषनाग पर सवार भगवान विष्णु की झांकी शामिल रहेगी और भक्तगण 100 फीट की नागवासुकी रस्सी से भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचेंगे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments