शासन की मंशा के अनुरूप ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को अभिप्रेरणा, मनोबल में वृद्धि तथा विद्यालयों में उत्साहवर्द्धक वातावरण के सृजन तथा नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि लाने हेतु नगर क्षेत्र के संविलयन विद्यालय पुराना कटरा-2 में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्य अतिथि श्री गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को रोली टीका लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों को स्टेशनरी तथा मिष्ठान्न वितरण के पश्चात कक्षा-1 तथा कक्षा-2 के बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को आर्शीवचन देते हुये कहा कि ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर नया उत्साह और नयी ऊर्जा के साथ सभी शिक्षक तथा बच्चे पठन-पाठन में जुट जायें। निपुण वार्षिक कार्ययोजना के अनुरूप सभी विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारम्भ कर दिया जाये तभी जनपद प्रयागराज प्रदेश में अच्छी रैंकिंग हासिल कर सकेगा।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में नगर क्षेत्र में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी विद्यालय 19 पैरामीटर पर संतृप्त हो रहे है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 12 विद्यालयों को मुख्यमन्त्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रयागराज नगर निगम द्वारा 24 विद्यालयों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है तथा 24 विद्यालयों का पुनर्निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। सभी विद्यालयों में कक्षा-कक्ष रूपान्तरण के तहत बच्चों में कक्षा अनुरूप दक्षताओं की प्राप्ति हेतु बाला पेन्टिंग करायी जा रही है। बाला पेंटिग के द्वारा विद्यालय भवन को शिक्षण सहायक भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे बच्चों को विद्यालय में आकर्षक वातावरण मिलेगा तथा निपुण वार्षिक कार्य योजना के तहत निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किया जा सकेगा। उन्होने नगर क्षेत्र के संविलयन विद्यालय पुराना कटरा-2 में बाला पेटिंग का अवलोकन किया तथा प्री-प्राइमरी के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा प्री-प्राइमरी कक्षा से कक्षा 2 तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को अभिप्रेरणा, मनोबल में वृद्धि तथा विद्यालयों में उत्साहवर्द्धक वातावरण के सृजन तथा नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि लाने हेतु समस्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न विकास खण्डों के विद्यालयों में बच्चों को रोली टीका लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। इसी प्रकार जनपद प्रयागराज के समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालय पहुँचकर बच्चों का स्वागतरोली टीका लगाकर तथा माला पहनाकर किया।
Anveshi India Bureau