शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का यह बेबुनियाद तर्क है कि पेपर रद्द करना मेधावी छात्रों के हितों के विरुद्ध होगा। अगर किसी भी परीक्षा का पेपर लीक है और उससे बड़े पैमाने पर धांधली की भी संभावना है तो ऐसे में पेपर रद्द करने के अलावा कोई अन्य विकल्प संभव नहीं है।
युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने नीट यूजी पेपर लीक व धांधली प्रकरण में आज पीएम मोदी को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर नीट को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की मांग की है। अपने ट्वीट में उन्होंने जिक्र किया है कि रिपोर्टों के अनुसार नीट पेपर धांधली की सीबीआई की जांच में पेपर लीक व भारी धांधली के स्पष्ट प्रमाण हैं। ऐसे में पेपर रद्द न करना मेधावी छात्रों के साथ अन्यायपूर्ण होगा।
अयोग्य छात्रों का शीर्ष रैंकिंग मेडिकल कालेजों में प्रवेश भी बेहद चिंताजनक है। युवा मंच की ओर से प्रेस को जारी बयान में कहा गया कि शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शुरू से ही पेपर लीक व धांधली की किसी तरह की संभावना से इंकार करते रहे हैं। सीबीआई जांच में पेपर लीक व धांधली के पर्याप्त सबूतों हैं।
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का यह बेबुनियाद तर्क है कि पेपर रद्द करना मेधावी छात्रों के हितों के विरुद्ध होगा। अगर किसी भी परीक्षा का पेपर लीक है और उससे बड़े पैमाने पर धांधली की भी संभावना है तो ऐसे में पेपर रद्द करने के अलावा कोई अन्य विकल्प संभव नहीं है। हाल में ही उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक व धांधली के छात्रों के आरोपों पर सरकार ने पेपर रद्द किया। अन्य भर्तियों में भी पेपर लीक होने की स्थिति में पेपर रद्द किया गया है।
Courtsyamarujala.com