प्रयागराज (फाफामऊ) स्थित ग्रुप केन्द्र, के0रि0पु0बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86वाँ स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर धीरज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज तथा अन्य अधिकारियों व जवानों द्वारा प्रातः 1000 बजे शहीद स्मारक पर 2295 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में अधिकारियों व जवानों को बताया गया । इस विशेष अवसर पर धीरज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज द्वारा कैंप परिसर के मेंस क्लब में विशेष सैनिक सम्मेलन के माध्यम से केरिपुबल के गौरवशाली इतिहास व भविष्य की चुनौतियों के बारे में अवगत कराया गया तथा सभी कार्मिकों व उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस समारोह की शुभकामनाएँ दी गई । सायंकाल 1600 बजे कैम्प परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता अभियान के पश्चात धीरज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, प्रयागराज के नेतृत्व में कैम्प परिसर के अधिकारियों, जवानों व महिलाओं के साथ बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर कैंप परिसर को हरा भरा रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया । इस मौके पर कैंप के कार्मिकों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान सुनीत कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज, प्रयागराज, उदय प्रताप सिंह, कमाण्डेंट, पी0के0 अटल, उप कमा0, राकेश कुमार त्रिपाठी, उप कमा0, के0के0 झा, उप कमा0/मंत्रा0, ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, प्रयागराज सहित कैंप परिसर के सभी अधिकारी व कार्मिकों ने बडी संख्या में जोश और उल्लास के साथ बढ चढ कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया ।
Anveshi India Bureau