संभल बवाल की जांच एसपी अनुकृति की अगुवाई में एसआईटी करेगी। 24 नवंबर को हुए उपद्रव में पांच की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 12 मामलों की जांच शुरू की है, जिनमें सात एफआईआर दर्ज हुई थीं।
संभल एएसपी अनुकृति के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम ही संभल बवाल की जांच करेगी। ललितपुर से तबादला होकर संभल आए सीओ कुलदीप कुमार भी टीम में शामिल हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पहले दो टीमें संभल बवाल के 12 मामलों की जांच कर रही थी। लेकिन अब एक टीम बना दी है।