Saturday, January 18, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshसंभल हिंसा: अब एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी विस्तृत जांच, पहले...

संभल हिंसा: अब एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी करेगी विस्तृत जांच, पहले से दो टीमें 12 केसों की कर रही पड़ताल

संभल बवाल की जांच एसपी अनुकृति की अगुवाई में एसआईटी करेगी। 24 नवंबर को हुए उपद्रव में पांच की मौत और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 12 मामलों की जांच शुरू की है, जिनमें सात एफआईआर दर्ज हुई थीं।

संभल एएसपी अनुकृति के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम ही संभल बवाल की जांच करेगी। ललितपुर से तबादला होकर संभल आए सीओ कुलदीप कुमार भी टीम में शामिल हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पहले दो टीमें संभल बवाल के 12 मामलों की जांच कर रही थी। लेकिन अब एक टीम बना दी है।

Sambhal violence: Now SIT will investigate under the leadership of ASP, two teams are investigating
जो आगे की जांच करेगी। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। मालूम हो 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था। इसी दौरान भीड़ ने उपद्रव कर दिया था। जिसमें पांच लोगों की जान गई थी। और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। कई भीड़ में शामिल लोग भी घायल हुए थे।
Sambhal violence: Now SIT will investigate under the leadership of ASP, two teams are investigating
जिसमें कई को गोली भी लगी थी। इस पूरे बवाल में पुलिस की ओर से सात एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। जिसमें पांच एफआईआर संभल कोतवाली और दो एफआईआर नखासा थाने में दर्ज की गई थीं। जिन लोगों की मौत हुई थी उसमें भी अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Sambhal violence: Now SIT will investigate under the leadership of ASP, two teams are investigating
इसमें तीन हत्या के मामले संभल कोतवाली में दर्ज हैं और एक मामला नखासा थाने में दर्ज किया गया है। इसके अलावा उपद्रव के दौरान एक युवक को गोली लगी थी उसने जानलेवा हमले की रिपोर्ट पाकबड़ा थाने में दर्ज कराई थी जो अब संभल कोतवाली को ट्रांसफर कर दी गई है। इन सभी 12 मामलों की जांच एसआईटी कर रही है।

Sambhal violence: Now SIT will investigate under the leadership of ASP, two teams are investigating

अभी 41 आरोपी ही गए हैं जेल

 

बवाल में 41 आरोपी जेल भेजे गए हैं। जबकि सात एफआईआर में 40 नामजद और 2750 अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। अभी पुलिस से लूटे गए सामान की भी बरामदगी नहीं हुई है। इसी तरह बवाल में जो हथियार इस्तेमाल किए गए उनकी भी बरामदगी होनी बाकी है।

Sambhal violence: Now SIT will investigate under the leadership of ASP, two teams are investigating

विदेशी कारतूसों की जांच रिपोर्ट का इंतजार

 

जामा मस्जिद के नजदीक हुए बवाल में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूसों का इस्तेमाल किया गया था। छानबीन के दौरान पुलिस को खोखे और कारतूस मिले थे। इन खोखे और कारतूस की विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसको भी एसआईटी शामिल करेगी।

Sambhal violence: Now SIT will investigate under the leadership of ASP, two teams are investigating
एसआईटी के सामने बड़ी चुनौती अब यह है कि जो विदेशी कारतूस इस्तेमाल किए गए हैं वह किस हथियार में इस्तेमाल किए गए। उनकी बरामदगी और इन हथियारों का इस्तेमाल करने वाले आरोपियों की तलाश करना बाकी है।

Sambhal violence: Now SIT will investigate under the leadership of ASP, two teams are investigating
बवाल के बाद दो एसआईटी का गठन किया गया था लेकिन उन दोनों टीमों को मिलाकर एक टीम बना दी गई है। जिसका नेतृत्व एएसपी (दक्षिणी) द्वारा किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी। -कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments