प्रयागराज। नगर स्थित स्वर्गीय जी पी श्रीवास्तव मेमोरियल ऑल इंडिया नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन के पी टेनिस टेनिस कोर्ट मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट कंपलेक्स में हुआ उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स डॉक्टर कविता मीणा थी। जबकि कार्यक्रम के अध्यक्षता अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में, अंकित राज अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी दीपक भार्गव, डॉक्टर केतन श्रीवास्तव डॉक्टर ऋतुराज श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव,सीमाश्रीवास्तव ,उपस्थित थे सभी का स्वागत प्रतियोगिता निदेशक अंकित राज ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन बृजेश खरे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिन टेनिस संघ ऋषि शर्मा ने किया प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार बालक 16 वर्ष एकल में वैभव सरोज उत्तर प्रदेश ने वेदांत सिंह गुजरात को 6/0, एवं6/2 सेपराजित किया।रिशांत जायसवाल उत्तर प्रदेश ने अनुराग बाजपेई गुजरात को 6/,3,6/2 से पराजित किया तीसरे मुकाबले में किंजल श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश ने एकाक्ष चंद्र तेलंगाना स्टेट को 6 /1 , 6/0 से पराजित किया अगले मुकाबले में हरिश खान हरियाणा ने श्रेयांश मुखर्जी उत्तर प्रदेश को 6/4,6/4 से पराजित किया अभ्युदय सिंह उत्तर प्रदेश ने आदित्य वैभव उत्तर प्रदेश को 6/0,6/0 से पराजित किया निहार कुमार कर्नाटक ने विराज गुप्ता उत्तर प्रदेश को 6/0,6 /1से पराजित किया तथा अगले मुकाबले में हर्षवर्धन सिंह उत्तर प्रदेश ने गीतांश गुप्ता मध्य प्रदेश को 4,/6 7/5,,7/6 से कड़े मुकाबले में पराजित किया बालिका वर्ग में रिद्धिमा सिंह उत्तर प्रदेश ने वैदेही चौधरी राजस्थान को 6/ 1,6/2 से पराजित किया सिद्धि सिंह ने शरण्या केसरवानी को 6/0,6/1 से पराजित किया एवं तीसरे मुकाबले में आदित्य सिंह उत्तर प्रदेश ने गीतिका सारस्वत को 6/1,6/2 से पराजित किया।
Anveshi India Bureau