जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के जागरूकता के लिए शहरी क्षेत्र के दो हजार शिक्षक – शिक्षिकाओं का बाइक / स्कूटी जुलूस 16 अप्रैल मंगलवार को सुबह आठ बजे केपी इण्टर कालेज परिसर से निकलेगी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए केपी इण्टर कालेज में जागरूकता रैली खत्म होगी। प्रयागराज जिले के स्विप प्रभारी /डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि बाइक जागरूकता रैली को कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम नवनीत सिंह चहल और सीडीओ गौरव कुमार झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान से स्वस्थ्य लोकतंत्र और पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का ग्राफ सबसे कम रहता है ऐसे में मतदान के ग्राफ को बढ़ाकर शत प्रतिशत करना है। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि मतदाता जागरुकता का व्यापक स्तर पर अभियान पूरे जिले में चल रहा है। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के अभियान को व्यापक स्तर पर शुरू किया गया है जिसमें शिक्षक, शिक्षिकाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापार मण्डल, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओ सहित अन्य को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल, कालेज और अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं को शत-प्रतिशत जागरूक किया जा रहा है।
Anveshi India Bureau