कर्तव्य पथ परिवार के द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 16 हर्षवर्धन मार्ग में कर्तव्य पथ शिविर में श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य सतानंद जी महाराज उन्होंने कहा कि आज भारत का युवा अपनी सनातन धर्म से भटकता जा रहा है जो सनातन संस्कृति के लिए घातक है और युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के नशे के आगोश में आ कर अपने जीवन का पतन कर रहा है और उसके साथ भारत का भविष्य भी खतरे की ओर बढ़ रही है जिसे रोकना होगा और ऐसे भटके हुए युवाओं का दिग्दर्शन है सनातन धर्म इसके लिए कर्तव्य पथ परिवार 27 जनवरी को विशाल सनातन युवा धर्म समागम आयोजित कर रहा जो युवाओं को सनातन धर्म के प्रति प्रेरित करेगा और उनके जीवन के प्रति मूल्यो को मार्गदर्शन देगा ।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 27 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र कर्तव्य पथ शिविर सेक्टर 16 हर्षवर्धन मार्ग पर सनातन युवा धर्म समागम आयोजित किया जाएगा जिसमें पूज्य महामंडलेश्वर कैलाश नंद गिरी महाराज सहित कई संतों के द्वारा प्रकाश डाला जाएगा ।
इसके अलावा शिविर में 20 जनवरी से 28 जनवरी तक श्री राम कथा और 29 जनवरी से 6 फरवरी तक श्री मद्भागवत कथा का व्याख्यान आचार्य सतानंद जी महाराज के द्वारा किया जाएगा।
Anveshi India Bureau



