Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajRailway News : प्रयागराज से बंगलूरू के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, एनसीआर...

Railway News : प्रयागराज से बंगलूरू के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, एनसीआर ने की घोषणा

प्रयागराज जंक्शन से एसएमवीटी बंगलूरू के लिए गाड़ी संख्या 04131 का संचालन 21 अप्रैल से 30 जून होगा। प्रयागराज से बंगलूरू का सफर 42 घंटे में पूरा होगा। बुधवार रात 11:30 बजे चलकर ट्रेन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, चेन्नई सेंट्रल (मंगलवार सुबह 11:30-11:55 ), काटपाडी, जोलारपेट्टई, कृष्णराजपुरम रुकते हुए मंगलवार शाम 6:30 बजे बंगलूरू पहुंच जाएगी।

प्रयागराज से बंगलूरू जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। बंगलूरू जाने वाली तमाम ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन से सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बंगलूरू के लिए सीधी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। प्रयागराज से ट्रेन प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी। इसके अलावा रेलवे ने सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक एवं प्रयागराज से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की समय सारिणी जारी की है।

प्रयागराज जंक्शन से एसएमवीटी बंगलूरू के लिए गाड़ी संख्या 04131 का संचालन 21 अप्रैल से 30 जून होगा। प्रयागराज से बंगलूरू का सफर 42 घंटे में पूरा होगा। बुधवार रात 11:30 बजे चलकर ट्रेन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, चेन्नई सेंट्रल (मंगलवार सुबह 11:30-11:55 ), काटपाडी, जोलारपेट्टई, कृष्णराजपुरम रुकते हुए मंगलवार शाम 6:30 बजे बंगलूरू पहुंच जाएगी।

इसी तरह बंगलूरू से गाड़ी संख्या 04132 का संचालन प्रत्येक बुधवार 24 अप्रैल से तीन जुलाई तक होगा। सुबह 7:10 बजे चलने के बाद ट्रेन दोपहर 2:15-2:40 बजे चेन्नई सेंट्रल एवं बृहस्पतिवार रात 10:50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 20 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के सात, एसी इकोनॉमी के पांच, एसी टू के दो, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।

दिल्ली और मुंबई की राह आसान करेंगी दो समर स्पेशल

गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक एवं प्रयागराज से आनंद विहार के बीच चलाए जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी की है। सुबेदारगंज से 04115 का संचालन प्रत्येक बृहस्पतिवार 18 अप्रैल से 27 जून की सुबह 11:15 बजे होगा। यहां से ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, बांदा, चित्रकूट धाम, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक, कल्याण आदि स्टेशन रुकते हुए शुक्रवार शाम 4:15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

लोकमान्य तिलक से 04116 शुक्रवार रात 8:15 बजे चलकर रविवार सुबह 5:10 बजे सूबेदारगंज पहुंच जाएगी। वहीं, प्रयागराज से आनंद विहार के लिए गाड़ी संख्या 04145 प्रत्येक शुक्रवार 26 अप्रैल से 31 मई तक रात 9:20 बजे चलेगी। इसका ठहराव फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला एवं अलीगढ़ स्टेशन पर रहेगा। ट्रेन सुबह आठ बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

आनंद विहार से 04146 प्रत्येक शनिवार 27 अप्रैल से एक जून सुबह 9:30 बजे होगा। ट्रेन शाम 7:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। 20 कोच की आनंद विहार स्पेशल में स्लीपर के सात, एसी इकोनॉमी के पांच, एसी टू के दो, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे। वहीं, दूसरी ओर लोकमान्य तिलक स्पेशल में कुल 21 कोच रहेंगे। इसमें एसी इकोनाॅमी के सात, एसी टू के दो, स्लीपर के छह, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments