प्रयागराज जंक्शन से एसएमवीटी बंगलूरू के लिए गाड़ी संख्या 04131 का संचालन 21 अप्रैल से 30 जून होगा। प्रयागराज से बंगलूरू का सफर 42 घंटे में पूरा होगा। बुधवार रात 11:30 बजे चलकर ट्रेन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, चेन्नई सेंट्रल (मंगलवार सुबह 11:30-11:55 ), काटपाडी, जोलारपेट्टई, कृष्णराजपुरम रुकते हुए मंगलवार शाम 6:30 बजे बंगलूरू पहुंच जाएगी।
प्रयागराज से बंगलूरू जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। बंगलूरू जाने वाली तमाम ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन से सर एम.विश्वेश्वरैया टर्मिनल बंगलूरू के लिए सीधी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। प्रयागराज से ट्रेन प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी। इसके अलावा रेलवे ने सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक एवं प्रयागराज से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की समय सारिणी जारी की है।
प्रयागराज जंक्शन से एसएमवीटी बंगलूरू के लिए गाड़ी संख्या 04131 का संचालन 21 अप्रैल से 30 जून होगा। प्रयागराज से बंगलूरू का सफर 42 घंटे में पूरा होगा। बुधवार रात 11:30 बजे चलकर ट्रेन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, चेन्नई सेंट्रल (मंगलवार सुबह 11:30-11:55 ), काटपाडी, जोलारपेट्टई, कृष्णराजपुरम रुकते हुए मंगलवार शाम 6:30 बजे बंगलूरू पहुंच जाएगी।
इसी तरह बंगलूरू से गाड़ी संख्या 04132 का संचालन प्रत्येक बुधवार 24 अप्रैल से तीन जुलाई तक होगा। सुबह 7:10 बजे चलने के बाद ट्रेन दोपहर 2:15-2:40 बजे चेन्नई सेंट्रल एवं बृहस्पतिवार रात 10:50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 20 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के सात, एसी इकोनॉमी के पांच, एसी टू के दो, सामान्य श्रेणी के चार एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।
दिल्ली और मुंबई की राह आसान करेंगी दो समर स्पेशल
Courtsyamarujala.com