प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की परीक्षा में बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय सहित अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया और खास बात यह रही कि विद्यालय के नौ छात्र-छात्राओं ने गणित विषय में 100 में से 100% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , समस्त सफल छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने माला पहनाकर एवं मिठाईयां खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 317 छात्र-छात्राओं ने एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 278 छात्र-छात्राओं सहित 595 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 80% से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 75% से ऊपर अंक अर्जित किया l
हाई स्कूल मैं विद्यालय के टॉप टेन छात्र-छात्राओं में श्रेया यादव 95.83% श्रेया यादव 95.5% खुशी पांडे 95.33% रिचा सिंह 95.6% भूमिका सिंह एवं अवंतिका सिंह ने 94.83% सौम्या शुक्ला 93.66% आदित्य मौर्य 92.56% अविरल खरे 92% कपिल श्रीवास्तव 91.66% एवं कुमारी काजल 91.33% तथा इंटरमीडिएट में स्नेहा सिंह ने 90.6% ओम मिश्रा एवं अमीषा गौर 90.4% लाल बाबू , सुहानी यादव एवं अर्पित यादव ने 89.6% दिव्यांशु हलधर शुक्ला 89.4% स्नेहा सिंह 89% प्रज्ञान तिवारी 88.6% खुशी सिंह एवं श्रुति तिवारी 88% विवेक कुमार 87.8% कंगना राजपूत 86.8% एवं शुभ यादव नोट 86% अंक प्राप्त किया l
Anveshi India Bureau