Saturday, December 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajएम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में...

एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में मारी बाजी

प्रयागराज।जनपद प्रयागराज के एम आर शेरवानी इंटरमीडिएट कॉलेज सलाहपुर के छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शिक्षा की नई नीतियां बनाई जा रही है छात्र-छात्राएं शिक्षा नीति पर अपनी मेहनत लगन से परिश्रम कर अपना व अपने विद्यालय का भी नाम रोशन करने में कोई और कसर नहीं छोड रहे हैं। कहा जाता है कि परिश्रम सफलता की कुंजी होती है। इस कथन को सही साबित करते हुए एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र शैलेंद्र कुमार 87.8% विजय 85.6% देवेंद्र कुमार पाल 84% तथा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं में, मोहम्मद अल्तमश 85.6%, शैलेंद्र प्रजापति 85% व लोकनाथ 84.% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। गौरतलब है कि जिन छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक अर्जित कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब उप प्रधानाचार्य राशिद महमूद, विद्यालय के प्रवक्ता,सहायक अध्यापकों ने मेधावी सभी छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतरण आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं तथा देश की बागडोर इनके हाथों में हैं, पूरा विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं की उनकी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयां दी तथा सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments