रॉबिन हुड आर्मी प्रयागराज के द्वारा नौवा वार्षिक महोत्सव एवं सहभोज का आयोजन परिणय गेस्ट हाउस बैहराना में आयोजित किया गया इस अवसर समाजसेवी राजेश केसरवानी का जन्मदिवस मनाते हुए प्रयागराज के कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया इस अवसर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और केक काटा ।
इस अवसर समाजसेवियों में रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी, व्यापारी नेता प्रमिल केसरवानी, गगन दास गुप्ता , मोनू गुप्ता अतुल खन्ना, अमर रस्तोगी, रेखा , नीलम ,सौरभ तिवारी किशन चंद्र जायसवाल आयुष श्रीवास्तव ने समाज सेवा के प्रति अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम का संचालन रॉबिन हुड आर्मी के प्रमुख अभिलाष केसरवानी ने किया और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया*
इस अवसर समाजसेवी राजेश केसरवानी को जन्मदिन की दी गई बधाई और सहभोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशिता सिंह, नीलम गुप्ता, रेखा प्रकाश, अंकिता कनौजिया, सौरभ तिवारी, गौरव यादव, मनीष गौड़, देविका मिश्रा, कोमल कनौजिया, अंजलि जायसवाल, रजत वर्मा, सत्य प्रकाश, खुशबू केसरवानी , शैलेंद्र गुप्ता, मीणा केसरी जूही सक्सेना, सौरभ माथुर श्रुति माथुर, सृष्टि, सौरभ, राजा मेहरोत्रा , त्रिलोकी केसरवानी हैप्पी कसेरा गौरीशंकर वर्मा आदि रहे।
Anveshi India Bureau