Saturday, September 13, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj News : इंटर के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आपसी विवाद...

Prayagraj News : इंटर के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आपसी विवाद के बाद कॉलेज के भीतर सहपाठियों ने की वारदात

Prayagraj News Today : स्कूल में हुए विवाद के बाद सहपाठी ने इंटर के छात्र अवनीश पांडेय पर विद्यालय के के भीतर गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया।

करछना थाना क्षेत्र के लालाकापुरा स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज के छात्र की विद्यालय के अंदर चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। कक्षा में साथ में पढ़ने वाले दो छात्र उसे लेकर विद्यालय के दूसरे तल पर गए और गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक छात्र की पहचान अवनीश पांडेय के रूप में हुई है। घटना को अंजाम साथ में पढ़ने वाले छात्र ने दिया है। घटना के बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।

कौंधियारा थाना क्षेत्र के गढ़वा कला निवासी अमित पांडेय का पुत्र अवनीश पांडेय (17)  इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। बुधवार को सहपाठियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके दो सहपाठी उसे बहाने से विद्यालय के दूसरे तल पर ले गए और गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी छात्र और उसके साथी विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर भाग निकले। घटना के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। कुछ देर में छात्र के परिजन भी पहुंच गए।

 

Prayagraj News Inter student stabbed to death classmate committed the crime outside the college

स्कूल के दूसरे तल पर हुई वारदात

करछना के इंदिरा गांधी इंटरमीडिएट काॅलेज में अवनीश पांडेय हत्याकांड मामले में बाबा टीएन पांडेय ने बताया कि हर रोज की तरह उनका नाती बुधवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। आरोप है कि सुबह करीब 10 बजे अवनीश के दो सहपाठी अभिषेक सोनी और अभय पाठक निवासी माही पीढ़ी करछना उसे बहाने से स्कूल के दूसरे फ्लोर पर बुलाकर ले गए। इसके बाद उसे गिराकर लात घूंसों से पीटा। फिर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों दीवार फांदकर फरार हो गए। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पिता किसानी करते हैं।

 

Prayagraj News Inter student stabbed to death classmate committed the crime outside the college

 

पुरानी रंजिश में साजिश के तहत हत्या का आरोप

कौंधियारा थाना क्षेत्र के गढ़वा कला निवासी पिता अमित कुमार पांडेय ने छह लोगों के खिलाफ साजिश और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि इन लोगों से हमारी पुरानी  रंजिश चल रही थी। बुधवार को बहाने से विद्यालय के छत पर ले जाकर बेटे अवनीश पांडेय की हत्या कर दी गई। विजय कुमार पांडेय, रामेश्वर प्रसाद तिवारी, डिंपू पांडेय और पप्पू मिश्रा निवासी गढ़वा कला थाना कौंधियारा सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Prayagraj News Inter student stabbed to death classmate committed the crime outside the college

 

एसआरएन अस्पताल में हुई मौत

पिता अमित कुमार पांडेय ने तहरीर में बताया कि उसके बेटे अवनीश पांडेय को विद्यालय की छत पर ले जाकर चाकुओं से मारा गया। इसके बाद आरोपी दीवार फांदकर विद्यालय के बाहर भाग गए। घायल अवनीश को पहले सीएचसी करछना ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई।

Prayagraj News Inter student stabbed to death classmate committed the crime outside the college

 

अभी तक किसी की नहीं हुई गिरफ्तार

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की खोजबीन में जुट गई हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments