Saturday, September 13, 2025
spot_img
HomeInternationalCharlie Kirk: किर्क की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार,...

Charlie Kirk: किर्क की हत्या करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रंप का दावा- बेहद करीबी ने पकड़वाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि अमेरिका के दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क का हत्यारा पकड़ा गया है। किर्क को यूटा में एक कॉलेज कार्यक्रम में बोलते समय गोली मारी गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चार्ली किर्क की हत्या करने वाले संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने कथित तौर पर स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि किर्क को यूटा में एक कॉलेज कार्यक्रम में बोलते समय गोली मारी गई थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को बताया, मुझे पूरा यकीन है कि वह हिरासत में है। उसके किसी बेहद करीबी ने उसे पुलिस के हवाले किया है। कथित तौर पर संदिग्ध अपनी इच्छा से पुलिस मुख्यालय पहुंचा था।

यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर में दिनदहाड़े किर्क को मारी थी गोली
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में सामाजिक मुद्दों पर बोलते समय दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हमला सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई देता है। किर्क माइक्रोफोन पकड़े बोल रहे थे, तभी गोली लगती है और वह खून से लथपथ हो जाते हैं। लोग घबराकर चीखते-भागते नजर आते हैं। इस हत्या ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा पर फिर से चिंता बढ़ा दी है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों दलों ने इस कृत्य की निंदा की है, लेकिन राजनीतिक मतभेदों से उपजी हिंसा को रोकने का कोई ठोस समाधान अभी दूर नजर आता है।

एफबीआई ने मांगी थी मदद

एफबीआई ने बृहस्पतिवार देर शाम एक गोलीबारी से जुड़े एक संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी की थीं और जनता से जानकारी देने की अपील की थी। तस्वीरों में एक व्यक्ति टोपी, काले चश्मे और काली फुल-स्लीव शर्ट पहने दिख रहा है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के पास जंगल में एक तौलिये में लपेटी हुई माउजर .30 कैलिबर बोल्ट-एक्शन राइफल मिली है। इसमें एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस और मैगजीन में तीन और गोलियां थीं। हथियार और गोलियों की जांच संघीय प्रयोगशाला में चल रही है।
किर्क को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वह किर्क को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित करेंगे। वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस किर्क के परिवार से मिलने साल्ट लेक सिटी पहुंचेंगे। वेंस ने एक्स पर लिखा कि उनकी और किर्क की दोस्ती 2017 से शुरू हुई थी और किर्क ने न केवल 2024 में रिपब्लिकन जीत में बल्कि पूरी सरकार की टीम बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments