Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeBlogआज़म ख़ां को मिली रिहाई पर समाजवादी पार्टी ने मिठाई खिलाकर मनाया...

आज़म ख़ां को मिली रिहाई पर समाजवादी पार्टी ने मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

प्रयागराज:- समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय जार्जटाउन में जुटे समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खां को तेईस माह बाद जेल से रिहाई होने पर जमकर जश्न मनाया गया तो वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आज़म खां की सभी मुक़दमे से मुक्त होने की खुशी के साथ लोकतंत्र और कानून पर भरोसा रखने की जीत बताया गया। ज़िला अध्यक्ष गंगापार अनिल यादव , महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ने जहां आज़म खां को मिली रिहाई पर खुशी जताई वहीं इसे लोकतंत्र और भारतीय कानून के फैसले की सराहना की नेताओं ने कहा भाजपा सरकारों ने आज़म खां व अन्य सपा नेताओं को प्रताड़ित करने के हर प्रकार के हथकंडे अपनाए लेकिन क़ानून ने अपना काम किया जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।जश्न मनाने वालों में अनिल यादव , सैय्यद इफ्तेखार हुसैन डॉ मान सिंह यादव ,राम सुमेर पाल ,वक़ार अहमद , मोहम्मद अहमद ,कमर आलम ,मो० कौशल ,नेहाल क़ादरी ,शान्ति प्रकाश पटेल ,अमर नाथ ,बृज लाल यादव ,सुरेश यादव ,ताजिब ,ज़ीशान ,रंग बहादुर , जगदीश ,कुलदीप ,खिन्नी लाल पासी ,आशूतोष , अमरनाथ प्रजापति,योगेश पाल , डॉ अरविन्द वर्मा ,राम अवध पाल ,संतोष यादव ,देवी लाल ,दिलशाद , अनिरुद्ध पाल समेत बड़ी संख्या सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments