Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentManoj Bajpayee: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए मनोज बाजपेयी,...

Manoj Bajpayee: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए मनोज बाजपेयी, बोले- मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता…

अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में मनोज ने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता की मौत से करीब दस दिन पहले उनकी उनसे बात हुई थी। दोनों ने साथ में फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में काम किया था।
Bhaiyya Ji Actor Manoj Bajpayee remembered Sushant Singh Rajput Said He was Troubled By Blind Articles

मनोज बाजपेयी ने एक बातचीत के दौरान बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को सबसे ज्यादा परेशानी क्या थी। उन्होंने कहा, ‘सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स से काफी परेशान थे। यानी ऐसे आर्टिकल्स जिनके पीछे कोई सच्चाई नहीं होती। वह एक बहुत अच्छे इंसान थे और जो कोई भी अच्छा होगा, वह ऐसे आर्टिकल्स से परेशान होगा। वह अक्सर मुझसे पूछते थे कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैंने हमेशा उनसे कहा कि वह इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचे।’
Bhaiyya Ji Actor Manoj Bajpayee remembered Sushant Singh Rajput Said He was Troubled By Blind Articles

उन्होंने बताया कि सुशांत और उनकी आखिरी बातचीत अंध लेखों के इर्द-गिर्द घूमती हुई थी। अभिनेता ने कहा, ‘मेरे पास ऐसे अंध लेखों को प्रकाशित करने वालों से निपटने का एक अलग तरीका है। ऐसे लेख छापने वाले लोग जब भी मुझसे मिलते थे तो मैं उनके दोस्तों से कहता था कि मनोज आएंगे और उनकी खूब पिटाई करेंगे। इस पर वह खूब हंसते थे। वह कहते थे कि सर, यह काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं।’
Bhaiyya Ji Actor Manoj Bajpayee remembered Sushant Singh Rajput Said He was Troubled By Blind Articles

सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बात करते हुए मनोज ने कहा, ‘उनकी मृत्यु सिर्फ दस दिन बाद हुई। मैं आश्चर्यचकित था। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुशांत और इरफान खान चले गए। वे दोनों बहुत जल्दी चले गए। उनका समय अभी आना बाकी था।’ सुशांत का जून 2020 में निधन हो गया था। उनके निधन ने मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी।
Bhaiyya Ji Actor Manoj Bajpayee remembered Sushant Singh Rajput Said He was Troubled By Blind Articles

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ जल्द ही रिवीज होने वाली है। अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशनमें बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक्शन अवतार में देखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर जबर्दस्त एक्शन से भरपूर है। ये फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments