Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLok Sabha Elections : चौथे चरण का मतदान आज, कुल 130 प्रत्याशी...

Lok Sabha Elections : चौथे चरण का मतदान आज, कुल 130 प्रत्याशी मैदान में, कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं अखिलेश

यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए आज मतदान होगा। इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनावी मैदान में हैं।

यूपी में चौथे चरण की 13 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा। इस चरण में कन्नौज से अखिलेश यादव समेत कुल 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर मतदाता सूची और मतदाताओं के पहचान पत्र में मामूली फर्क है, तो उसे नजरअंदाज करते हुए निर्णय लें। बशर्ते, मतदाता वही व्यक्ति हो।

नवदीप रिणवा ने रविवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस करके 13 मई को की जानी वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चौथे चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष, 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं। ददरौल विधानसभा उप चुनाव में 3 लाख 73 हजार 751 मतदाता हैं, जिसमें 2 लाख 263 पुरुष, 1 लाख 73 हजार 436 महिला मतदाता और 52 थर्ड जेंडर हैं।

रिणवा ने बताया कि चौथे चरण की लोकसभा सीटों पर 16 महिला और 114 पुरुष प्रत्याशी हैं। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मान्य होंगे। मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत प्रदेश स्तर पर 1800-180-1950 और जिलास्तर पर 1950 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है।

इस चरण में शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा सुरक्षित, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीटें और ददरौल विधानसभा उप चुनाव शामिल है। चौथे चरण में सबसे अधिक 15 प्रत्याशी कन्नौज और सबसे कम 7 प्रत्याशी इटावा सुरक्षित क्षेत्र में हैं।

सीईओ रिणवा ने बताया कि मतदान के दिन आपात स्थितियों के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गयी है। हेलीकाप्टर की लोकेशन कानपुर में और एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 1लखनऊ में रहेगी।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments